INTRODUCTION /परिचय
इन्वेस्टर के लिए अधिकतम रिटर्न और न्यूनतम रिस्क, निवेश दो महत्वपूर्ण उद्देश्य हमारा हैं।
OBJECTIVE/लक्ष्य
यह निवेशकों, छात्रों या ट्रेडिंग/ व्यापार में किसी भी तरह की रुचि रखने वालो के लिए लाभ दायक है |इसके अलावा उन्हें रिस्क और रिटर्न में संतुलन बनाये रखने में सहायता भी होती है |
जो कम्पनी को बज़ार से पैसा उठाने चाहते है वो IPO के जरिये कंपनी को BSE/NSE में लिस्ट कराते है । listed company के हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है । और भारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5000 से ज्यादा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 1800 से ज्यादा Company शेयर बाजार में लिस्ट हैं । BSE या NSE में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं ।
Comments
Post a Comment
Thanks for comments