investment के प्रकार और उनके दर :-
- Fixed Deposit- वर्तमान समय मे 7% ब्याज मिलता है
- Dept Fund- इसमें 6% ब्याज मिलता है
- Gold- इसमें 5% ब्याज मिलता है
- Real Estate- Real Estate में 5%
- Saving Account- बचत खाते में वर्तमान समय में सिर्फ 4% ब्याज मिल रहा है
- Current Account- 0 % ब्याज
- Mutual Fund- 12 % ब्याज मिलता है
- Share Market- शेयर मार्केट से लोग 18 % तक का return ले रहे है जो एकदम सच है.
Share Market में आप दो तरह से investment कर सकते है:-
- Mutual Fund (Indirect)
- Share buy (Direct)
बैंकभारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नाम के दो प्रमुख शेयर बाजार हैं । BSE या NSE में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं । और पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं की तुलना में अच्छे रिटर्न की ज्यादा संभावनाओं को देखते हुए लोग शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, कुछ लोग ज्यादा जोखिम होने के कारण इसमें निवेश नहीं करते हैं। SEBI की अनुमति के बाद ही कोई कंपनी शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट होकर अपना प्रारंभिक निर्गम इश्यू (आईपीओ या IPO) जारी कर सकती है ।
आपके पास कुछ अकाउंट और चीजों का होना जरूरी है :
- बचत खाता : किसी भी बैंक में आपके पास अकाउंट होना जरूरी है
- ट्रेडिंग और डीमैट खाता : ये सबसे जरूरी चीज है। जिस तरह आप पैसे बैंक अकाउंट में रखते हैं, उसी तरह खरीदे-बेचे जाने वाले शेयर इस अकाउंट में रहते हैं।
- कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल : ऑनलाइन ट्रेडिंग के जमाने इनमें किसी एक चीज का होना बहुत जरूरी है।
- इंटरनेट कनेक्शन : इसके बिना आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कर ही नहीं सकते।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (पते के प्रमाण के लिए)
- कैंसल किया गया चेक / बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
डीमैट खाता खुलने के बाद आप शेयरों में कारोबार शुरू कर सकते हैं।
हमेशा रखें ध्यान
सिर्फ अपना अतिरिक्त पैसा ही निवेश करें। क्योंकि आपको हमेशा फायदा ही होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।इसके अलावा निवेश के लिए अपने लक्ष्य और रणनीति बना कर चलें । बेहतर रिटर्न हासिल करने और बढ़िया कमाई करवाने वाले शेयरों को चुनने के लिए आप सलाहकार की सलाह लेते हैं ।Intra-day Trading से कम समय में ज्यादा पैसे कमाये जा सकते है लेकिन इसमें रिस्क है।
शेयर बाजार में निवेश के फायदे
शेयरों में आपको डिविडेंड, बोनस और राइट्स शेयर भी मिलेंगे । शेयर बाजार में पारदर्शिता बहुत अधिक रहती है । यहा लिक्विडिटी की फैसिलिटी मिलती है। यानी आप जरूरत पड़ने पर फौरन पैसे अकाउंट से निकाल सकते हैं।शेयर बाजार पर रेगुलेटर सेबी बारीक निगाह रखता है, इसलिये धोखाधड़ी की गुंजाइश न्यूनतम है ।
शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाने वालो में से सबसे ज्यादा नाम आता है Warren Buffett, भारत के रहने वाले Rakesh Jhunjhunwala ,RaamdeoAgarwal, Radhakishan Damani, VijayKeda,
आप मुझसे comment में पूछ सकते है मै आपकी पूरी help जरुर करूँगा ।
Comments
Post a Comment
Thanks for comments