Skip to main content

Share Market basic knowledge

 investment के प्रकार और उनके दर :-

  • Fixed Deposit- वर्तमान समय मे 7% ब्याज मिलता है
  • Dept Fund-  इसमें 6% ब्याज मिलता है
  • Gold- इसमें 5%  ब्याज मिलता है
  • Real Estate- Real Estate में 5%
  • Saving Account- बचत खाते में वर्तमान समय में सिर्फ 4% ब्याज मिल रहा है
  • Current Account- 0 % ब्याज
  • Mutual Fund- 12 % ब्याज मिलता है
  • Share Market- शेयर मार्केट से लोग 18 % तक का return ले रहे है जो एकदम सच है.

Share Market में आप दो तरह से investment कर सकते है:-

  1. Mutual Fund (Indirect)
  2. Share buy (Direct)
शेयर बाज़ार

शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं। भारत के अंदर सिर्फ 4% लोग ही अपना पैसे को invest करते है और वही दूसरी ओर USA में 50% लोग शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश करते है ।
यदि आप किसी Company  के बारे में अच्छे से अध्ययन  नहीं करते हैं, तो अच्छे Shares  का चयन करना मात्र एक जुआ ही है । 

बैंकभारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नाम के दो प्रमुख शेयर बाजार हैं । BSE या NSE में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं । और पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं की तुलना में अच्छे रिटर्न की ज्यादा संभावनाओं को देखते हुए लोग शेयर बाजार में निवेश  करना चाहते हैं, कुछ लोग ज्यादा जोखिम होने के कारण इसमें निवेश नहीं करते हैं। SEBI की अनुमति के बाद ही कोई कंपनी शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट होकर अपना प्रारंभिक निर्गम इश्यू (आईपीओ या IPO) जारी कर सकती है ।

आपके पास कुछ अकाउंट और चीजों का होना जरूरी है :

- बचत खाता : किसी भी बैंक में आपके पास अकाउंट होना जरूरी है

- ट्रेडिंग और डीमैट खाता : ये सबसे जरूरी चीज है। जिस तरह आप पैसे बैंक अकाउंट में रखते हैं, उसी तरह खरीदे-बेचे जाने वाले शेयर इस अकाउंट में रहते हैं।

- कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल : ऑनलाइन ट्रेडिंग के जमाने इनमें किसी एक चीज का होना बहुत जरूरी है।

- इंटरनेट कनेक्शन : इसके बिना आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कर ही नहीं सकते।

अकाउंट खुलने  केे लिए पैन के अलावा आधार या अन्य पहचान का डॉक्युमेंट चाहिए होता है। इसके बाद निवेशक का अकाउंट एक्टीवेट हो जाता है।इसमें शेयर और म्युचुअल फंड के अलावा टैक्स सेविंग बांड से लेकर कंपनियों की एफडी तक को खरीद कर रखा जा सकता है। अगर आप शेयर बाजार में सही दिशा में आगे बढ़ें तो बहुत मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और वो भी सिर्फ अपने मोबाइल से। 
ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको एक डीमैट खाते की जरूरत होगी। ब्रोकिंग फर्म अपने एजेंट के माध्यम से आपको डीमैट खाता खुलवाने में मदद करती हैं। ट्रेडिंग खाता शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए होता है, जबकि डीमैट खाता आपके शेयरों को रखने के लिए होता है। 
डीमैट अकाउंट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :

- पैन कार्ड

- आधार कार्ड (पते के प्रमाण के लिए)

- कैंसल किया गया चेक / बैंक स्टेटमेंट / पासबुक

- पासपोर्ट साइज फोटो

डीमैट खाता खुलने के बाद आप शेयरों में कारोबार शुरू कर सकते हैं।

हमेशा रखें ध्यान

सिर्फ अपना अतिरिक्त पैसा ही निवेश करें। क्योंकि आपको हमेशा फायदा ही होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।इसके अलावा निवेश के लिए अपने लक्ष्य और रणनीति बना कर चलें । बेहतर रिटर्न हासिल करने और बढ़िया कमाई करवाने वाले शेयरों को चुनने के लिए आप  सलाहकार की सलाह लेते हैं ।Intra-day Trading से कम समय में ज्यादा पैसे कमाये जा सकते है लेकिन इसमें रिस्क है।

शेयर बाजार में निवेश के फायदे

शेयरों में आपको डिविडेंड, बोनस और राइट्स शेयर भी मिलेंगे । शेयर बाजार में पारदर्शिता बहुत अधिक रहती है । यहा लिक्विडिटी की फैसिलिटी मिलती है। यानी आप जरूरत पड़ने पर फौरन पैसे अकाउंट से निकाल सकते हैं।शेयर बाजार पर रेगुलेटर सेबी बारीक निगाह रखता है, इसलिये धोखाधड़ी की गुंजाइश न्यूनतम है । 

शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाने वालो में से सबसे ज्यादा नाम आता है  Warren Buffett, भारत के रहने वाले Rakesh Jhunjhunwala ,RaamdeoAgarwalRadhakishan DamaniVijayKeda,


आप मुझसे comment में पूछ सकते है मै आपकी पूरी help जरुर करूँगा ।

Comments

Popular posts from this blog

Mastek is a provider of vertically-focused enterprise technology solutions.

Dear investor, Please find below mentioned short term fundamental stock for delivery purpose.   Company CMP Target BSE Code NSE Code Mastek Ltd. 401 430 523704 MASTEK Fundamental   Market Cap:    980.70  Cr. Current Price:    401.30 52 weeks High / Low    476.00  /  165.70 Book Value:    323.45 Stock P/E:  7.80 Dividend Yield:  1.99  % ROCE:  18.67  % ROE:  15.06  % Sales Growth (3Yrs):  25.16  % Listed on  BSE  and  NSE Company Website Face Value:    5.00 PEG Ratio:  0.54 Promoter holding:  45.09  % Pledged percentage:  57.00  % Debt:    333.18  Cr. Price to Earning:  7.80 EPS:    45.18 Net profit:    108.86  Cr. Profit growth:  24.44  % Profit growth 7Years:  25.14  % Net profit preceding 12months:  102.26  Cr. Profit growth 3Years:  95.59  % D...

The 65th Annual General Meeting of the Shareholders of the state Bank of India

The 65 th  Annual General Meeting of the Shareholders of the Bank is scheduled to be held on Tuesday, 14 th  July 2020, 11.00 a.m. at “ State Bank Auditorium”,  State Bank Bhavan Complex, Madame Cama Road, Mumbai – 400021 (Maharashtra) to discuss and adopt the Balance Sheet and the Profit Loss Accounts of the Bank made upto 31 st  March, 2020. If the conditions are not conducive and the local authorities do not permit to hold physical Annual General Meeting, the Meeting will be held through Video Conferencing (VC)/Other Audio Visual Means (OAVM).  The AGM notice dated 05.06.2020 For further details, please refer to the following link: https://www.sbi.co.in/web/ investor-relations/agm-2015- notice  –  then click on ‘65 th AGM’

Who can become a PoSP agent?

Who can become a PoSP agent? With quick and easy registration, training, and certification processes, becoming a PoSP agent has never been simpler. Anyone can become a PoSP agent after being certified. No matter what you do in daily life, with a little skill, you can sell insurance, protect people financially, and earn good incomes with zero investments from your end. Having said that, here are some professions that would be ideally suited: Small business owners who meet regularly with customers Those who have their own individual insurance business Retired bankers Financial consultants Mutual Fund distributors How I can join NJ Insure? The following are the minimum requirements to join NJ Insure as a PoSP agent: Resident of India Attained 18 years of age Passed SSC or equivalent certification (matriculation) PAN Card Aadhar Card Bank account When I can start selling products? As soon as you have registered on the NJ Insure app, you may begin your training for the PoSP test...